टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता को ले सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन


- प्रत्येक महीने की 14 तारीख को जिला के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विभिन्न थीम पर  अलग- अलग गतिविधियों का होता है आयोजन 

- अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) के निर्देशानुसार टीबी स्क्रीनिंग पर फोकस करते हुए आयोजित किया गया स्वास्थ्य मेला 


मुंगेर-


 टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता की थीम पर मंगलवार को जिला भर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया । मालूम हो प्रत्येक महीने की  14 तारीख को जिला भर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विभिन्न थीम पर  अलग - गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से योगाभ्यास, साइक्लिंग , ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, टीबी की  स्क्रीनिंग, टेलीकंसलटेंसी सर्विस, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों की  जांच सहित कई प्रकार की  जांच एवम इलाज के साथ- साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाता है। 

सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विगत नवंबर 2022 से आगामी अक्टूबर 2023 तक जिला भर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक महीने की  14 तारीख को विभिन्न थीम पर आधारित अलग- अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस महीने 14 मार्च  को अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) के निर्देशानुसार टीबी स्क्रीनिंग पर फोकस करते हुए  स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तर पर स्वास्थ्य मेला के आयोजन का टैग लाइन " स्वस्थ्य मन, स्वस्थ्य घर" है। 


जिला के संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार शाह ने बताया कि राज्य के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) के निर्देशानुसार जिला भर के सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक महीने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला में इस महीने टीबी अवेयरनेस और सर्विसेज की  उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से उच्च जोखिम वाले कई समूहों की  टीबी स्क्रीनिंग की गई जैसे -

1. पिछले पांच वर्षों में टीबी से पीड़ित मरीज ।

2. वर्तमान में टीबी का इलाज करवा रहे मरीज के सम्पर्क में रहने वाले परिवार के सदस्य ।

3. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों । 

4. डायबिटीज के रोगियों ।

5. डायलिसिस अथवा इम्यूनो स्पेसेंट ट्रीटमेंट ले रहे रोगियों ।

6. खांसी, दमा और श्वसन तंत्र के पुराने मरीज ।

7. कुपोषित बच्चों और 8. गर्भवती महिलाओं की  विशेष रूप से टीबी स्क्रीनिंग की गई। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा समाज में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी विभिन्न स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। 


जिला के टीबी/एचआईवी कॉर्डिनेटर शलेंदु कुमार ने बताया कि प्राप्त निर्देश के अनुसार समुदाय के नजदीक टीबी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण की  सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत जन आरोग्य समिति के सहयोग से महीने में किसी एक दिन (तिथि अभी तय नहीं) निक्षय दिवस का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा राष्ट्रीय टीबी दिवस 24 मार्च से अगले 21 दिनों ( 24 मार्च से 13 अप्रैल 2023) तक प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलेगा । इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत जन आरोग्य समिति के सहयोग से संभावित लोगों में  एक्टिव केस फाइंडिंग और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए सामुदायिक प्रयास किया जाएगा।

जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर में कार्यरत सतीश कुमार ने बताया कि जिला के जमालपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इटहरी, बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कल्याणपुर, संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंडूकी के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुजावलपुर, गालिमपुर, हसनपुर सहित लगभग सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी जागरूकता की थीम के साथ-  साथ टेली कंसलटेंसी सर्विस, एनसीडी स्क्रीनिंग सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट