मान्या फाउंडेशन द्वारा नॉएडा में मुफ्त सिलाई सेंटर की शुरुआत की गयी

 

मान्या फाउंडेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए गौतम बुद्ध नगर जनपद के सेक्टर 71  में मुफ्त सिलाई सेंटर की शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री पवन कपूर, श्रीमती नीरू कपूर और आन्या कपूर मौजूद थे। इस दौरान महिलाओ के साथ उनके स्वास्थ को लेकर आन्या कपूर के द्वारा चर्चा की गयी और लाभार्थी महिलाओं के बीच  गुलाल, मिठाई, जूस और सैनेटरी नैपकिन वितरण कर अंतरष्ट्रीय महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं दी गई। 

ज्ञात हो की मान्या फाउंडेशन विगत वर्षो से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है और संस्था की सचिव नीलम झा ने बताया की देश की सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरुरी है और एक आदर्श समाज की परिकल्पना तभी संभव है जब महिलाओं का विकास कार्य में बराबर की भागीदारी हो। 

इसके अतिरिक्त आई-वालंटियर संस्था के वालंटियर के द्वारा 'बैंक में होता क्या है ?' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया और इसमें समूह बना कर महिलाओं को बैंकिंग सुविधाओं और साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया गया।  कार्यक्रम में मनीष झा, आकांक्षा कुमारी, कनक रुस्तगी, गिरीश सिंह शर्मा, निखिल, प्रेरणा, आनंद, हर्ष, प्रणव, ऋषिता, राजा, समर्थ आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट