बिहार राज्य के एन.एच.एम. कर्मियों को मिलेगा समुह स्वास्थ्य बीमा का लाभ

 
पटना-
शुक्रवार को पटना के शेखपुरा में स्थित स्वास्थ्य भवन के सभागार में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं एक्सिस बैंक के बीच एमओयू   (मेमोरंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग  ) हस्ताक्षरित किया गया। जिसमें सभी जिलों के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
विदित हो कि एन.एच.एम. अंतर्गत राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यरत कर्मियों/पदाधिकारियों का समूह स्वास्थ्य बीमा एवं समूह व्यक्तिगत दुर्धटना नीति का लाभ देने के लिए सभी कर्मी/पदाधिकारी का सैलरी खाता खोलने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक्सिस बैंक के साथ एमओयू  हस्ताक्षरित किया गया। एक्सिस बैंक द्वारा कैंप लगाकर जिला, चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल एवं क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत कर्मियों/पदाधिकारियों का सैलरी खाता खोलने का कार्य 15 दिनों के अंदर तथा प्रखंड स्तरीय कर्मियों/पदाधिकारियों का सैलरी खाता खोलने का कार्य 30 दिनों के भीतर किया जाना है।
इस स्वास्थ्य बीमा अंतर्गत एन.एच.एम. से प्राप्त प्रति कर्मी/पदाधिकारी के लिए 3500/- की राशि उक्त बैंक खाते में वार्षिक प्रीमियम के रूप में जमा की जाएगी। इससे कर्मियों/पदाधिकारियों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 50 लाख तक का दुर्घटना कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही कर्मियो/पदाधिकारियों को 5 लाख तक टर्म प्लान (यदि किसी कर्मी की मौत होती है तो) के लाभ का प्रावधान है। कर्मियों/पदाधिकारियों को यह विकल्प भी दिया गया है कि स्वयं के द्वारा क्रमश: 1999/- अथवा 2499/- की राशि प्रीमियम के रूप में भुगतान करने पर उसकी बीमा राशि 5 लाख से बढ़कर 15 लाख अथवा 30 लाख क्रमश: कर दी जाएगी एवं इसमे उनके पति/पत्नि एवं दो बच्चों का कवरेज भी शामिल होगा। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिला कर्मियों के दो बच्चों के प्रसव संबंधित अधिक्तम 35000/- रुपये तक के व्यय के इस स्वास्थ्य बीमा अंतर्गत शामिल किया गया है। इस क्रम में एक्सिस बैंक की ओर से जिलावार नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जिन्हे कर्मियों/पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए इस कार्य को सफलतापूर्वक किया जाएगा।
कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के प्रशासी पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, उप-सचिव सह प्रभारी मानव संसाधन श्री राजेश कुमार, श्री प्रमोद कुमार राम, उप-सचिव, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, एक्सिस बैंक की तरफ से श्री सतीश कुमार, सर्कल हेड, श्री रबी कुमार, ग्रूप हेड (गवर्मेंट बैंकिंग) एवं श्री शक्ति सिंह, स्टेट हेड, एक्सिस बैंक समेत राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं एक्सिस बैंक के वरीय पदाधिकारीगण शामिल थे।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट