- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
श्रीराम की जन्मभूमि से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, शिवराज ही हैं चेहरा
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्राएं का आगाज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट क्षेत्र के मझगवां के मिचकुरिन से हुआ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई, उन्होंने पहले भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। नड्डा का ढाई महीने में यह मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 27 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए भोपाल आए थे। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चित्रकूट विधानसभा (सतना जिला) से यात्रा शुरू करानी थी, लेकिन वे अब पांच सितंबर को मंडला से महाकौशल क्षेत्र और श्योपुर से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की यात्राओं का शुभारंभ करेंगे।
फिर इस बार बीजेपी की सरकार के नारे के साथ निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का चेहरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही हैं। वे हर दिन अलग-अलग यात्राओं में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक ये पांचो यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंचेंगी, जिसके बाद 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता को प्रणाम करता हूं। इस बार भी आपका आशीर्वाद लेने हम आ रहे हैं। जनता ने सदैव भाजपा को आशीर्वाद दिया है, इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में हुए जनकल्याण के कार्यों के कार्यों के आधार पर हम जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।
चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सारा प्रदेश इस बात का साक्षी है कि पीम मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं सीएम शिवराज चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पूर्ण विश्वास है कि जन आशीर्वाद यात्रा सफलता के नये सोपान गढ़ेगी। इसे जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिलेगा।
भाजपा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारा पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में जनहितैषी योजनाओं और विकास की नीतियों को जनता का आशीष मिलेगा। इन पांचों यात्राओं से प्रदेशभर की जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा। 25 सितंबर को आयोजत कार्यकर्ता महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदीआशीर्वाद देंगे।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar