- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के लिए वाराणसी में रोड शो
- by
- Sep 25, 2023
- 1336 views
वाराणसी-
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने तीसरे ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 (जीएमआईएस) के लिए 25 सितंबर 2023 को वाराणसी में रोड शो करने की घोषणा की है। वाराणसी के व्यापार सुविधा केंद्र (Trade Facilitation Centre) में होने वाले इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, अफसर और उद्योगपति मैरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापार और विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ आएंगें।
इस खास अवसर पर पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय के माननीय केंद्रीय मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहेंगें।
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के द्वारा होने वाला रोड शो मैरीटाइम में विकास, सहयोग को बढ़ावा देने और इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में स्टैकहोल्डर्स के लिए नए अवसरों को खोजने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
रोड शो में नेपाल के फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं परिवहन मंत्री श्री प्रकाश ज्वाला, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री लक्को वेंकटेश्वरलू, झारखण्ड सरकार के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री कृपा नंद झा, पश्चिम बंगाल के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस डॉ. सौमित्रा मोहन, बिहार के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस श्री संजय कुमार अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगें।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय के माननीय केंद्रीय मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल ने रोड शो के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के साथ, भारत अमूल चूल परिवर्तन के लिए तैयार है।"
उन्होंने आगे कहा "गति शक्ति पहल से लेकर महत्वाकांक्षी जल मार्ग विकास परियोजना के द्वारा हमारा लक्ष्य मैरीटाइम सेक्टर की विशाल क्षमता को पहचानना है। बदलाव का यह दौर न केवल हमारे उद्योग को मजबूत करेगा बल्कि सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरणीय प्रबंधन में भी सहायक होगा। ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 वह मंच है जहां ये आकांक्षाएं एकरूप होंगी, नई साझेदारियां बनेगी और हमारा यह साझा सपना साकार होगा।''
आईडब्ल्यूएआई के अध्यक्ष श्री संजय बंदोपाध्याय ने कहा, "हम ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के माध्यम से हम ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां जलमार्ग न केवल जीवन रेखा के रूप में काम करेगी बल्कि सस्टेनेबल ग्रोथ, इनोवेशन और समृद्धि को भी बढ़ाने में सहायक होगी। जलमार्गों के उपयोग से हमारा उद्देश्य केवल व्यपारिक ही नहीं है ; बल्कि यह ऐसे स्थानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए भी है जहां दुर्गम इलाकों के समुदाय फलते फूलते हैं, जहां पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा की जाती है, और जहां आर्थिक अवसर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, “ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 में हम शानदार विचारों को खोजने, आपसी सहयोग बनाने और एक उज्जवल भविष्य की दिशा तय करने के लिए एक नया रास्ता तैयार करने के लिए साथ आएंगें। साथ मिलकर, हम एक ऐसी विरासत बनाएंगे जो पीढ़ियों के भी काम आएगी, जो भारत और उसके बाहर जलमार्ग विकास के एक नए युग की परिभाषा लिखेगी। इस परिवर्तनकारी यात्रा में हमारे साथ जुड़ें, और आइए एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जहां जलमार्ग न केवल जीवन और संस्कृति का स्रोत हों, बल्कि एक संपन्न और सस्टेनेबल राष्ट्र का भी निर्माण करे।''
मैरीटाइम वर्ल्ड, ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के लिए तैयार हो रहा है, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय सभी इच्छुक पार्टियों को वाराणसी रोड शो में शामिल होने, जुड़ने और आपसी सहयोग से मैरीटाइम फ्यूचर की दिशा में चल रही इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है।
संबंधित पोस्ट
Follow Us On
Subscibe Latest News
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar