राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव बने सैयद मुमताज हुसैन


सैयद मुमताज हुसैन को मिली नई जिम्मेदारी, बने बिहार प्रदेश राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव 

पटना-

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में बिहार प्रदेश में नई नियुक्ति हुई है। बिहार प्रदेश महासचिव के रूप में सैयद मुमताज हुसैन को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस की सहमति से बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री प्रिंस राज ने सैयद मुमताज हुसैन को तत्काल प्रभाव से प्रदेश महासचिव के रूप में काम करने को कहा है। 

अपनी नियुक्ति के बाद सामाजिक कार्यकर्ता व रालोजपा नेता सैयद मुमताज हुसैन ने कहा कि हमें बेहद प्रसन्नता है कि हमारे कामों को सराहा गया है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हमारे आदर्श रहे केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस की सहमति से बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री प्रिंस राज ने हमें इस लायक समझा है। हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका हम बेहतर निर्वहन करेंगे। एक सवाल के जवाब में सैयद मुमताज हुसैन ने कहा कि लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान जी से जब भी मिलता था, वो केवल और केवल समाज में काम करने के लिए कहते थे। हम समाज के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। अपने नेता के विचारों को घर-घर तक ले जाएंगे। 

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट