अति गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन एवं रेफरल सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य की आशा एवं आंगनवाड़ी सेविका को मिला सम्मान 

 
 
• आशा कल्पना कुमारी एवं सेविका ललिता कुमारी को मिला सम्मान 
• केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गयीं सम्मानित 
 
भागलपुर  :
- बाल कुपोषण पर प्रहार करने के लिए राज्य सहित पूरे देश में कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. इस उद्देश्य की पूर्ती में समेकित बाल विकास विभाग अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा इसमें स्वास्थ्यकर्मी भी अपना सहयोग कर रहे हैं. बाल कुपोषण के प्रबंधन एवं रेफरल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की दो महिलाओं को सोमवार को नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, स्मृति ईरानी द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
अति गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन में कार्य प्रशंसनीय
निदेशक, समेकित बाल विकास निदेशालय, बिहार सरकार डॉ. कौशल किशोर ने कहा कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन एवं रेफरल सेवा प्रदान करने के लिए राज्य की दो महिलाओं को सम्मानित किया गया है. यह हमारे लिए गर्व का विषय है और मुझे उम्मीद है इससे सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी बेहतर कार्य करने को प्रेरित होंगे 
आयोजित कार्यक्रम में भागलपुर जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका ललिता कुमारी एवं खगड़िया जिले में अपनी सेवा प्रदान करने वाली आशा कार्यकर्ता कल्पना कुमारी को अति गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन एवं रेफरल सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, स्मृति ईरानी द्वारा विज्ञानं भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से चयनित एक आशा एवं एक आंगनवाड़ी सेविका को केंद्रीय मंत्री द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. 
कार्यक्रम में राज्य की तरफ से पोषण अभियान के राज्य के स्वास्थ्य एवं पोषण सलाहकार डॉ. मनोज कुमार, भागलपुर सदर की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रूबी सिंह, भागलपुर सदर की महिला पर्येवेक्षिका लक्ष्मी कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका ललिता कुमारी, खगड़िया की जिला योजना समन्वयक हेमलता जोशी, आशा कल्पना कुमारी तथा आशा ललिता कुमारी शामिल रहीं.

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट