मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर रवाना किया गया सारथि रथ 

 
 
-27 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
     " थीम है स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चा जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा"
 
लखीसराय-
 
  सोमवार को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने  जिला सिविल कार्यालय के प्रागंण से मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सारथि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया  साथ ही जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी सारथि रथ को रवाना किया गया। सारथि रथ जिले के सभी प्रखंड में रूट चाट के अनुसार चलाया जाएगा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु लाल, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आशुतोष सिंह, पीसीआई से  मुकेश कुमार झा के साथ सभी बीएचम एवं बीसीएम उपस्थित थे।
 
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि जिले में सारथि रथ को 27 नवंबर से  1 दिसंबर तक चलाया जाएगा। सारथि रथ के साथ आशा फैसिलिटेटर भी  मौजूद रहेंगी। जो लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी तरीके के बारे में बताएगी। वह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी इसको लेकर लोगों को जागरूक करेंगी। साथ ही इस रथ के माध्यम से पुरुष नसबंदी के बारे में लोगों के बीच जो भ्रम है उसे दूर करने की कोशिश रहेगी। बता दें कि  इस बार का थीम ही है  'स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चा जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा।' सारथि रथ के द्वारा  समुदाय स्तर पर दिए जाने वाले सभी गर्भनिरोधक गोलियां ( छाया, माला, इमरजेंसी पिल  कंडोम ) आदि उपलब्घ रहेगा। ताकि समुदाय में आवश्यकता अनुसार उनको तुरंत प्राप्त कराया जा सके  उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास के अंतर्गत 27 नवंबर से 3 दिसम्बर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह  चलेगा । जिसमे आशा द्वारा सीएनए  फॉर्मेट के माध्यम से लाइन लिस्टिंग की जाएगी। आगामी  4  से 16 दिसंबर तक  जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जाना है। जिसमें सीएनए  फॉर्मेट में इच्छुक  लाभार्थी को सुविधा प्राप्त कराया जाना है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा हेतु पूर्व योजना के अनुसार निम्नलिखित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
* सास बहु बेटी सम्मेलन  आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर  अनिवार्य रूप से किया जाना है।
*  स्वास्थ्य मेला एवं मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर किया जाना है।  प्रत्येक प्रखंड पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। ताकि समाज में  ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में लाभ प्राप्त हो सके ।
* प्रत्येक माह की  21 दिसंबर को  परिवार नियोजन दिवस का आयोजन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एचडब्ल्यू सी (एपीएससी& एच एससी) पर किया जाना है।

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट