राष्ट्र की प्रगति के आधार वैश्य समाज बंधुओ द्वारा जीव मात्र की रक्षा हेतु सामूहिक सेवा की पहल सराहनीय -राजेश बिरला

 

-कोटा उत्तर और दक्षिण दोनों क्षेत्र में वैश्य बंधू जल सेवा के साथ बांधेंगे परिंडे

-अग्रवाल ,माहेश्वरी ,मेड़तवाल ,विजयवर्गीय ,खंडेलवाल ,पोरवाल ,जैन ,चित्तोड़ा , पोखरा , वैश्य घटको के सदस्य रहे मौजूद और लिया जीव मात्र का सेवा संकल्प

-प्रादेशिक सेवारत वैश्य बंधुओ ने चलाया राष्ट्रस्तरीय परिंडे बांधो पंख मित्र अभियान

-सदस्यों को प्राणी मात्र की पंख मित्र के रूप में संकल्प दिलवाया
कोटा-
प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा इकाई द्वारा आज राष्ट्रस्तरीय परिंडे बांधो पंख मित्र अभियान की एक असीम शुरुवात रविवार को इंद्रा विहार क्षेत्र में स्थित जवाहर नगर पुलिस थाना आसपास क्षेत्र में मौजूद वृक्षों पर मिट्टी के परिंडे बांधकर वैश्य बंधुओ ने पंख सेवा मित्र अभियान का आगाज किया .प्रवक्ता डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमेन ,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी राजेश कृष्ण बिरला एवं हाड़ोती क्लब के अध्यक्ष भाजपा नेता प्रकाश जैन दीपपुरा मौजूद रहे एवं संस्था प्रदेशाध्यक्ष प्रकाशचद गुप्ता ,महामंत्री हुकुम मंगल,डॉ. आर बी गुप्ता संभागीय अध्यक्ष एवं अन्य कई विभिन्न वैश्य घटको के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे . प्रवक्ता डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि
राजेश बिरला ने प्रकाशचंद गुप्ता,हुकुम मंगल ,डॉ आर. बी.गुप्ता.आदि के सामूहिक सामाजिक कार्य कुशलता की प्रशंसा की और कहां की जैसे राष्ट्र निर्माण में वैश्य बंधू अग्रिम पंक्ति में रहते है वैसे ही सामाजिक कार्यो प्राणीजीवमात्र की सेवा पहल के लिए ऐसे ही एकजुट रहकर कोटा शिक्षा नगरी को सेव बर्ड सेव एनवायरनमेंट के साथ स्मार्ट सिटी जीव मात्र हेतु सुरक्षित नगरी बनाना है ,ताकि और भी संस्थाए आगे आ सके. आगे संस्था प्रदेशाध्यक्ष प्रकाशचद गुप्ता ने राजेश बिरला,प्रकाश जैन दीपपुरा
का आभार व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमेशा मन में पक्षी जीव के प्रति सेवा भाव की भावना रखनी चाहिए। ताकि इस धरती पर पाप से बचा जा सके। कुछ ना कुछ पुण्य कर्म करते रहे, तभी हमारा जीवन सफल हो सकता है। नहीं तो भुक्तने के लिए तैयार रहे। धर्मशास्त्रों के अनुसार संपूर्ण जगत में 84 लाख योनि के बाद मनुष्य अवतार मिलता है।
मानव योनि सर्वोत्तम मानी गई है, क्योंकि अन्य समस्त क्रियाओं के साथ-साथ मन, बुद्धि, विवेक, प्रेम, करुणा, दया आदि गुण ईश्वर ने मनुष्य को ही प्रदान किए हैं। पक्षी बोल नहीं सकते लेकिन उनको भी हमारी तरह भूख, प्यास लगती है। मूक प्राणियों की सेवा करना हमारा दायित्व है। यह पुण्य का काम है। ऐसी असीम पहल के सफल क्रियान्वयन पा़देशिक वैश्य सेवारत सेवा संस्था के पदाधिकारी हुकुम मंगल ,डॉ. आर बी गुप्ता ,युवा सलाहकार नयन प्रकाश गाँधी एवं विभिन्न वेश्य घटको के
समस्त सक्रिय सदस्य गण
में नरेन्द्र मोहन गुप्ता, गिरिराज गुप्ता , आर सी गुप्ता , पुरुषोत्तम चित्तौड़ा , राजेन्द्र जैन, महेश गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता केथुली,राजकमल ऐरन, टी सी माहेश्वरी, महावीर माहेश्वरी, डी सी गुप्ता , डी के गुप्ता , महावीर जैन, , आर सी गुप्ता बैंक, कमल गर्ग, कमल गुप्ता एडवोकेट, सत्यनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, , महावीर जैन, पवन जैन, कृष्ण गोपाल खंडेलवाल , राजेश जसोरिया, रमेश खंडेलवाल,मोहनलाल मित्तल, गोपाल जैन , ओमप्रकाश मंगल, आर एन मित्तल, डी पी बंसल, वी सी गोयल, श्याम माहेश्वरी, पवन जैन, अशोक गर्ग स्वास्तिक, जे पी मित्तल, के सी गुप्ता, विजय बंसल , एस एन गुप्ता , मनोज गुप्ता , तरसेम गर्ग, महेश गोयल , संजय अग्रवाल नीरश्री , सुरेन्द्र गोयल नर्बदा क्रशर, महेन्द्र गोयल नर्बदा क्रशर, गुन्जन गोयल, अनिल गुप्ता, सुरेन्द्र मोहन मित्तल, दीक्षांत मित्तल, कमल गोयल, बी बी मित्तल, पी डी गुप्ता, बसन्त माहेश्वरी, बृजेश विजय, बसन्त गुप्ता, रमेश वैद, पी गर्ग, सत्यनारायण विजय नगरनिगम, लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल आदि का आभार व्यक्त किया.

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट