अमिताभ ठाकुर होंगे सीपीए के दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रत्याशी, एलाइन्स नें किया ऐलान

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु बना प्रकृति केंद्रित “क्लीन पोलिटिकल एलाइन्स (सीपीए)”, संयोजक होंगे प्रताप चंद्रा राष्ट्रवादी

 

विकास यदि प्रकृति केंद्रित हो तो न सिर्फ इस समाज का भला होगा बल्कि अगली पीढ़ी को भी बेहतर भविष्य दिया जा सकेगा, इस विचारधारा के साथ पहली बार क्लीन पोलिटिकल एलाइन्स (सीपीए) नाम से एक सामाजिक-राजनैतिक गठबंधन बनाया गया है जो प्रकृति केंद्रित विकास हेतु आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़कर दिल्ली की सत्ता जनहित में हासिल करने का प्रयास करेगा |

आज गठबंधन बनाने हेतु दिल्ली में लोकेश मास्टरजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी, आजाद अधिकार सेना, जय हिन्द मंच, राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी एवं लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन के प्रतिनिधियों नें भाग लिया जिसमें सर्वसम्मत से तय हुआ कि गठबंधन का नाम “क्लीन पोलिटिकल अलाइन्स” यानि स्वच्छ राजनीतिक गठबंधन (CPA) होगा, गठबंधन के दिल्ली के मुख्यमंत्री हेतु स्वच्छ छवि वाले कर्मठ व जनहित में संघर्षरत पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर और गठबंधन के संयोजक प्रताप चंद्रा राष्ट्रवादी का नाम तय किया गया |

बैठक में प्रकृति केंद्रित विकास को राजनीति के मूल में रखकर कार्य करने का निर्णय लिया गया और कहा गया कि गठबंधन का उद्देश्य न सिर्फ सामाजिक न्याय हेतु काम करना है बल्कि इस पीढ़ी के साथ ही अगली पीढ़ी को भी जीवन जीना आसान हो सके | मानव केंद्रित विकास की होड़ में प्रकृति रौंदी जा रही है जिसे सिर्फ सामाजिक चेतन से नहीं संभाला जा सकता है, इसके लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति अति आवश्यक है परंतु आज किसी भी राजनीतिक दल की इच्छा प्रकृति संरक्षण में नहीं है, विकास के नाम पर कार्पोरेटों को हजारों लाखों एकड़ जंगल सौंप दिया जा रहा है जिसे काटकर न सिर्फ इस पीढ़ी बल्कि अगली पीढ़ी के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे नियंत्रित करना आवश्यक है,

बैठक में कहा गया कि प्रकृति केंद्रित क्लीन पोलिटिकल अलाइन्स ऐसे विजन के साथ काम करेगी जिससे प्रकृति केंद्रित मानव विकास हो सके, इससे भारतीय राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी |       

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट