- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं के सेवन के लिए आम लोगों को जागरूक करेंगे विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्मगुरु
- सदर अस्पताल लखीसराय के मंत्रणा कक्ष में विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्म गुरुओं के साथ कार्यशाला का हुआ आयोजन
- जिला भर में शनिवार से आईडीए कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को खिलाई जाएगी तीन प्रकार कि फाइलेरिया रोधी दवा
लखीसराय-
10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं के सेवन के लिए आम लोगों को जागरूक करेंगे विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्मगुरु । इस आशय कि जानकारी गुरुवार को सदर अस्पताल के मंत्रणा कक्ष में आयोजित विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार भारती ने दी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं का उनके समाज में बहुत ही गहरा प्रभाव होता है। लोग अपने धर्मगुरुओं के द्वारा बतलाई गई बातों को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए उनका अक्षरशः अनुपालन करते हैं। इसलिए विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्म गुरुओं से हमारा अनुरोध है कि वो पूजा, प्रवचन, नमाज, प्रार्थना के समय वहां आने वाले लोगों से जिला भर में 10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए राउंड) के दौरान अनिवार्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवाओं के सेवन के जागरूक करें ताकि लोगों को फाइलेरिया जैसी स्थाई रूप से दिव्यांग बनाने वाली बीमारी से उन्हें बचाया जा सके। इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार भारती के अलावा डिस्ट्रिक वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉक्टर राकेश कुमार, वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर भगवान दास, गौतम प्रसाद, शालिनी कुमारी, डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट नरेंद्र कुमार के पिरामल स्वास्थ्य से प्रणव कुमार और विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्म गुरु उपस्थित थे ।
धर्मगुरु अबु अब्राहम ने बताया कि हम अपने चर्च में प्रतिदिन होने वाले प्रेयर और रविवार को होने वाले साप्ताहिक प्रेयर में आने वाले सभी लोगों से आईडीए राउंड के दौरान निश्चित रूप से फाइलेरिया रोधी दवाओं के रूप में अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवर मैक्टीन दवाओं का सेवन करने कि अपील करूंगा ।
धर्मगुरु नेता कमरुद्दीन ने बताया कि मैं अपने विभिन्न मस्जिदों में प्रतिदिन चार टाइम होने वाले अज़ान और जुमां (शुक्रवार) को होने वाले सामूहिक नमाज के दौरान वहां आने वाले सभी लोगों से पूरे परिवार के साथ फाइलेरिया कि दवा खाने कि गुजारिश करूंगा ताकि हमारे समाज में कोई भी व्यक्ति फाइलेरिया जैसी बीमारी से पीड़ित न हों।
अशोक धाम लखीसराय से जुड़े विकास पांडेय ने बताया कि अभी बाबा भोले का पावन महीना सावन चल रहा है। अभी अशोक धाम में बाबा भोले को जल अर्पित करने वाले कावरियों कि बहुत ज्यादा भीड़ होती है। प्रत्येक सोमवारी को मंदिर में श्रद्धालुओं कि बहुत ही ज्यादा भीड़ होती है। इसी बीच विशेष एनाउसमेंट करवा कर लोगों को फाइलेरिया जैसी स्थाई रूप से व्यक्ति को दिव्यांग बनाने वाली बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए इससे बचाव के लिए साल में एक बार एमडीए/आईडीए राउंड के दौरान पूरे परिवार के साथ फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar