टीबी मरीजों को मिला पोषाहार

 

पटना-

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, पटना के प्रांगण में सोमवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चिन्हित टी.बी. से ग्रसित 2 गरीब मरीजों को सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सहाय एवं दीपक सिंह के सौजन्य से पोषाहार दिया गया. इसी परिसर में इसी तारीख को आगामी 6 माह तक यह पोषाहार उक्त मरीजों को हरीश सहाय एवं दीपक सिंह के द्वारा दी जायेगी. पटना के उपचाराधीन टीबी मरीज बिपिन कुमार एवं मुस्कान कुमारी को पोषाहार दिया गया. इस फूड बास्केट में 4 किलो चावल, 3 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो सोयाबीन एवं एक कैरेट अंडा दोनों मरीजों को दिया गया. इस कार्य के लिए निक्षय पोर्टल पर निक्षय मित्र बनकर दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पोषाहार प्रदत्त किया.
टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार लेने की जरुरत:
समारोह में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि चिन्हित टी.बी. मरीजों को फूड बास्केट वितरण कराने के लिए अन्य लोगों को कहेंगे कि सभी कम से कम एक टीबी मरीज को गोद लें और छ: माह तक उन्हें निर्धारित पोषाहार जरुर दें. उन्होंने कहा कि पोषाहार भी एक तरह की दवा है जो उपचाराधीन टीबी मरीजों के पोषण की जरूरतों को पूरा करती है. मरीजों को नियमित दवा सेवन के साथ पौष्टिक आहार लेना जरुरी होता है. उन्होंने कहा कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को टीबी के संक्रमण का खतरा अधिक होता है, इसलिए खान पान में पौष्टिक भोज्य सामग्रियों को शामिल करें.
विदित हो कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत होकर ही निक्षय मित्र बनना पड़ता है. वांछित प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही निर्धारित खाद्य सामग्रियों को फूड बास्केट में चिन्हित टी.बी. मरीजों को दी जाती है. समाज की सहभागिता टीबी मुक्त भारत बनाने में अहम है. विदित हो कि प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ साथ व्यक्तिगत तौर पर भी टी.बी. मरीजों को पोषाहार दी जा रही है. समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र, डा आलोक कुमार, एसटीएसयू, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, के आईएसई विशेषज्ञ राकेश रंजन श्रीवास्तव, एसटीएस राजकिशोर कुमार एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट