कोटा से युवा डॉ नयन प्रकाश गांधी ने विशेष आमंत्रित के रूप में जीआईएस मध्यप्रदेश - 2025 में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

-विकसित भारत यांग लीडर डायलॉग ,एमएसएमई स्टार्टअप समिट ,शहरी विकास समिट में गांधी ने लिया भाग

कोटा -

हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मध्यप्रदेश -2025 का भव्य आयोजन किया गया .चालीस से अधिक देशों के डेलिगेशन में कोटा शिक्षा नगरी के एकमात्र युवा मैनेजमेंट विश्लेषक स्टार्टअप इंडस्ट्री एमएसएमई एडवाइजर डॉ नयन प्रकाश गांधी ने राजस्थान एवं कोटा शिक्षा नगरी का प्रतिनिधित्व किया . गांधी को एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एवं सी आई आई एवं ईवाई के संयुक्त तत्वाधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह ,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव एवं विभिन्न इंडस्ट्री दिग्गजों के इंडस्ट्री परसेप्शन को समझने का मौका मिला . समिट में विशेष आमंत्रित गांधी ने विभिन्न इंडस्टी सेशन सत्र सहभागिता के बाद मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ,विभिन्न विभागों के केबिनेट एवं राज्य मंत्री चेतन कश्यप सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री म.प्र.सरकार ,गोविंद सिंह राजपूत (खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री म.प्र.सरकार ),नारायण सिंह कुशवाह (खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी मंत्री एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री म.प्र.सरकार) ,इंडस्ट्री लीडर डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ मोहित मल्होत्रा ,भोपाल मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं पूर्व जिला कलेक्टर छतरपुर जे एन कंसोटिया से विभिन्न विषयों पर परिचर्चाएं की .गांधी ने बताया कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता एवं उच्च स्तरीय गुड गवर्नेंस से देशभर में विभिन्न राज्यों में वैश्विक निवेश एवं स्थानीय बाहरी निवेश बढ़ रहा है ,राजस्थान और मध्यप्रदेश अपने आप में पड़ोसी राज्य है कई क्षेत्र आपस में जुड़े है आज भारत के दिग्गजों के लिए राजस्थान मध्यप्रदेश निवेश हेतु एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है ,समिट के दौरान शहरी विकास ,कौशल निर्माण,कृषि खाद्य प्रसंस्करण ,हेल्थ केयर , रिन्यूएबल एनर्जी ,आईटी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ,यूथ स्टार्टअप ,प्रवासी भारतीय कॉन्क्लेव एवं कई बिटूबी और बीटूसी ,एवं कई कंट्रीज सेशन हुए गांधी ने कई यूथ स्टार्टअप फाउंडर से भी डिस्कशन किया और कई इंडस्टी एमएसएमई ,स्मार्ट सिटीज डेवलपमेंट स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटीज ,फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की संभावनाएं ,पॉलिसीज पर भी विभिन्न मंत्री ,अधिकारी ,जनप्रतिनिधियों से कई पहलुओं पर चर्चाएं की .गांधी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदत हॉस्पिटैलिटी मेहमान नवाजी ,समुचित प्रबंधन की प्रशंसा की गांधी ने बताया कि समिट के सेशन डिस्कशन को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से हाइब्रिड मोड में करोड़ों आम जन ने देखा सुना और दो दिवसीय इस ग्लोबल समिट में पच्चीस हजार से ऊपर प्रतिभागियों ने सहभागिता की जो माननीय प्रधानमंत्री,गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं समस्त मंत्रिमंडल की टीम की एकजुटता लोकप्रियता और सकारात्मक माहौल को इंगित करता है ,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के रिसर्च स्कॉलर ,प्रबंधन मैनेजमेंट एकेडमिशियन ,पॉलिसी मेकर ,उच्च प्रशासनिक अधिकारी ,एवं सक्रिय युवा युवती सेल्फ हेल्प ग्रुप ,स्वयंसेवी संस्थाएं ,बिजनेस फेडरेशन ,इंडस्ट्री फोरम ,एसोसिएशन ,एमएसएमई ,कॉरपोरेट ,स्टार्टअप ,जन प्रतिनिधियों आदि के मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की बिजनेस पॉलिसी को बारीकी से समझा और दोनों दिन आयोजित विभिन्न तकनीकी कार्यशाला सत्रों में भाग लिया .गांधी वर्तमान में स्वतंत्र रूप से एमएसएमई सीआईआई और आईसीसीआई ,नई दिल्ली के इंडस्ट्री कॉमर्स इंडस्टी फेडरेशन से संलग्न है.

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट