रोगी हितधारक मंच समुदाय को फाइलेरिया सहित अन्य बीमारियों से कर रहे हैं जागरूक

 

डॉ अम्बेडकर सम्रग सेवा अभियान के तहत लोगों को मंच के पहल से आयुष्मान योजना जोड़ा जा रहा है

जिले के दो प्रखंड बरौनी एवं छोराही में गठन किया गया है रोगी हितधारक मंच

 

बेगुसराय-

समुदाय को स्वास्थ्य सेवा के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं के साथ जोड़ने के लिए जिले के दो प्रखंड बरौनी एवं छौराही में रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है .जो लोगों को फाइलेरिया सहित अन्य बीमारी जैसे टीबी ,कालाजार , मलेरिया , एईस एंड जेई सहित संचारी एवं गैर संचारी रोग से समाज के उन वर्गों को जागरूक करने के साथ सरकारी स्वास्थ्य संस्थान से जोड़ना है .ताकी ये सभी लोग इन रोगों से अपना पूर्ण बचाव कर सके . इस बात की जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा ने बताया की रोगी हित धारक मंच के द्वारा समुदाय को उनके ही बीच अवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र से जोड़ना भी है ही ताकि जो लोग इस बात से अनजान हैं की केंद्र पर भी उनका प्राथमिक उपचार के साथ दवाई भी मिलती है जो बिल्कुल निःशुल्क है .वो सुविधा उन्हें उपलब्ध कराया जा सके .
छौराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के साथ रोगी हितधारक मंच के द्वारा डॉ अम्बेडकर सम्रग सेवा अभियान हर टोला -हर परिवार -हर सेवा कार्यक्रम के तहत नारायणपीर ,एजनी , अमारी के महादलित टोला में लोगों को फाइलेरिया सहित अन्य बीमारी के प्रती जागरूक करने के साथ- साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग किया गया .इस अवसर पर 265 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया साथ ही 300 लोगों को उनके बीमारी से निजात पाने के लिए दवा दिया गया एवं 60 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया है .
डॉ कुमार ने बताया की इस अवसर पर 9 फाइलेरिया मरीज को दिव्गयांता प्रमाण -पत्र भी दिया गया . उन्होंने कहा रोगी हितधारक मंच समुदाय एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच सेतु काम कर रही है जो फाइलेरिया सहित संचारी एवं गैर संचारी रोगों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी ।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट