प्रो.(सीए) डॉ. शंकर घनश्यामदास अंदानी द्वारा ‘आई (माँ) – प्रेम, ममता, वात्सल्य’ पुस्तक विमोचन का लोकर्पण।

पुणे-

पुणे में आयोजित एक गरिमामय समारोह में काव्यसंग्रह ग्रंथ ‘आई – प्रेम, ममता, वात्सल्य’ का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। यह कृति प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं विचारक मातृभक्त आचार्य प्रो. (सीए) डॉ. शंकर घनश्यामदास अंदानी द्वारा संपादित की गई है। यह पुस्तक ‘आई’ (माँ) विषय पर आधारित 1121 चयनित मराठी कविताओं का प्रतिनिधिक काव्यसंग्रह है, जिसमें माँ के प्रेम, त्याग, करुणा और वात्सल्य को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया गया है।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम पुणे के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक केंद्र वी. के. राजवाड़े स्मारक इतिहास संशोधन मंडल, भारत नाट्य मंदिर रोड, सदाशिव पेठ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर साहित्य, शिक्षा, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मंचासीन रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री मा. श्री भिकू रामजी इदाते ने की। मार्गदर्शन एवं योगाध्यक्ष के रूप में आचार्य महामंडलेश्वर योगसूर डॉ. कृष्णेंद्र गिरिजी महाराज तथा पावन सान्निध्य में 1008 महामंडलेश्वर दत्तात्रेय दहिवल महाराज उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों में पद्मश्री मा. डॉ. विकास महात्मे, पद्मश्री मा. श्री पोपटाराव पवार साहेब, मान. सौ. मेघाताई कुलकर्णी, आमदार श्री संग्राम जाधव, पद्मश्री मा. सौ. सोहराबाई पोपरे (बीजमाता), पद्मश्री मा. डॉ. उदय देशपांडे तथा खासदार श्री निलेशजी लंके साहेब शामिल रहे। सभी अतिथियों ने पुस्तक की विषयवस्तु की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

समारोह के दौरान 11 आदर्श कर्तव्यवान माता सम्मान एवं 11 आदर्श साहित्य सेवा सम्मान प्रदान कर मातृत्व और साहित्य सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध कवि एवं शिक्षाविद् प्रा. संदीप पाटील सर एवं सौ. रुपाली पाठक द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में डॉ. शंकर अंदानी ने कहा कि यह काव्यसंग्रह माँ के प्रति कृतज्ञता का एक साहित्यिक प्रयास है, जो भावी पीढ़ियों को भारतीय संस्कारों और मातृत्व के मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, कवि, शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन साहित्यिक जगत में एक यादगार क्षण बन गया।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट