करप्शननाथ सरकार में सीएमओ बन गया था भ्रष्टाचार का अड्डा : अमित शाह




20 साल पहले बंटाढार की सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ दिया था। हर तरफ भ्रष्टाचार और लूट-खसोट मची हुई थी। सड़कें गड्ढों से पटी थीं। खेतों को पानी नहीं मिलता था और घरों में बिजली नहीं आती थी। महिला सुरक्षा का अभाव था। 2003 में आई भाजपा सरकार ने बीमारू राज्य को बेमिसाल राज्य में तब्दील कर दिया। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने यह बात मंडला में जनआशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही। भाजपा और कांग्रेस सरकार के दौर में प्रदेश की स्थिति का फर्क जनता के सामने रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने भी भाजपा सरकार के दौरान शुरु हुई गरीब कल्याण की 51 योजनाएं बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री का ऑफिस मनी कलेक्शन ऑफिस बन चुका था, कांग्रेस वर्किंग कमेटी करप्शन वर्किंग कमेटी बन गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने इस्तीफे से 15 मिनट पहले 65 हजार करोड़ का मोबाइल घोटाला किया। कमलनाथ सरकार ने 350 करोड़ के मोजर बेयर घोटाले, 2400 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले, 600 करोड़ के इफको घोटाले, 25 हजार करोड़ की किसान कर्जमाफी धोखाधड़ी और 1178 करोड़ के किसानों के बोनस घोटाले कर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। 

डबल इंजन सरकार, विकास लगातार

मंडला में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाते हुए कहा कि शिवराज और मोदी सरकार 91 लाख किसानों को हर साल 12,000 रुपये किसान सम्मान निधि दे रही है। जल जीवन मिशन में 7 लाख परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं। 5.10 करोड़ लाभार्थियों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम राशन मुफ्त दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 42 लाख घर बनाने का काम किया है और मोदी जी तथा शिवराज जी की जोड़ी ने 1.36 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। डबल इंजन सरकार मध्य प्रदेश को बेमिसाल राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

 

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट