मेडतवाल वैश्य सेवा समिति कोटा के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न


सर्वाधिक मतों से नव निर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम बोबस एवं महामंत्री राजेश टांक एवं टीम की हुई विजय
.......................
समाज का सर्वांगीण विकास रहेगी पहली सर्वोच्च प्राथमिकता -अध्यक्ष राधेश्याम बोबस ,महामंत्री राजेश टांक ,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं टीम 
........................
हाल ही में मेडतवाल वैश्य समाज सेवा समिति कोटा के 2025 चुनाव सम्पन्न हुए.श्री फलोदी मांगलिक भवन कोटा के भव्य सभागार में सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर राधेश्याम बोबस ,महामंत्री राजेश टाँक ,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता सुकेत वाले ,सह कोषाध्यक्ष रामविलास गुप्ता ,उपाध्यक्ष मांगीलाल गुप्ता पोलखेड़ा ,श्रीमती अनोख गुप्ता,सहसचिव दीपक गुप्ता ,गुंजन गुप्ता ,कार्यालय मंत्री रामविलास गुप्ता आदि सर्वाधिक मतों से विजयी हुए. मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र गुप्ता पनवाड़ ने बताया की कोटा में पहली बार मेड़तवाल वैश्य समाज में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदान हुआ और चुनाव प्रबंधन टीम में शामिल सभी कर्मठ सदस्यों ने सभी समाज बंधुओ को शांतिपूर्वक मतदान करने में सम्पूर्ण दिशा निर्देश प्रदान कर अधिकाधिक मतदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .भारी मतों से विजयी अध्यक्ष राधेश्याम बोबस और महामंत्री राजेश टांक ने पूरी जीत का श्रेय माँ फलोदी का आशीर्वाद ,हमारी कर्मठ महिला मंडल और नवयुवक संघ की टीम और सम्पूर्ण  समाज बंधुओ के हर घर के मुखिया को दिया जिन्होंने हमारे वर्ष भर के अनुभव कार्यो के नवोन्मेष को सराहा और पूरी टीम को अधिकाधिक मत से विजयी बनाया साथ ही समस्त चुनाव प्रबंधन में शामिल मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र गुप्ता पनवाड एवं समस्त उनकी सहयोगी कर्मठ टीम का आभार व्यक्त किया .सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के सर्वांगीण विकास को पहली प्राथमिकता बताई और कहा पूरी पारदर्शिता ,नवोन्मेष के साथ समाज के हर तबके को साथ में लेकर समाज विकास के कार्य वर्ष भर करवाए जायेंगे .नव निर्वाचित टीम को मध्यरात्रि तक मांगलिक भवन में स्वागत के लिए भीड़ हुई सभी ने बढ़चढ़कर स्वागत किया. कोटा महिला मंडल से दिन रात समर्पित टीम शारदा राजेश गुप्ता ,महामंत्री शोभा सत्यनारायण गुप्ता ,अनीता दिनेश गुप्ता ,स्वाति गोपाल गुप्ता ,खुशी भंडारी ,अरुणा गुप्ता ,प्रीति डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने  सर्वाधिक मतो से विजयी होने पर नव निर्वाचित टीम का सम्मान स्वागत किया और बताया की मेड़तवाल समाज के लिए अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष राधेश्याम बोबस ,राजेश टांक ,दिनेश गुप्ता  एवं उनकी समस्त नव निर्वाचित टीम आगामी स्वर्णिम कार्यकाल में समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी ,कोटा मेड़तवाल वैश्य समाज के इतिहास में समाज के नवोन्मेष के कार्यो की श्रृंखला पुनः प्रतिस्थापित होगी और वर्ष पर्यन्त अनवरत चलेगी ,यह ऐसी टीम होगी जिस पर समाज को गर्व होगा और समाज के हर परिवार के सुख दुःख में समाज की एकजुटता सर्वांगीण विकास में हर संभव यह टीम साथ रहेगी .

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट